रामगढ़ : एसपी के निर्देश पर मंगलवार सुबह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विपिन कुमार के नेतृत्व में गोबरदरहा क्षेत्र से सटे दामोदर नद के किनारे बने अवैध कोयला निकासी के मुहानों का निरीक्षण किया गया. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में गोबरदरहा क्षेत्र में अवैध रूप से एकत्रित तीन टन स्टीम कोयला जब्त किया गया है.
इस मामले में सात लोगों पर अवैध रूप से कोयला तस्करी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कुंवर महतो, टुकेश्वर महतो, पवन महतो, प्रकाश महतो, साबीर अंसारी, महेश महतो, मुस्लिम अंसारी शामिल हैं. श्री कुमार ने बताया कि इस दौरान दामोदर तट के किनारे बने अवैध कोयला तस्करी के मुहानों का भी निरीक्षण किया गया. सभी मुहानों को बंद किया जायेगा.