उरीमारी : पोटंगा पंचायत में मंगलवार को जलापूर्ति योजना का शिलान्यास मुखिया पारो देवी ने किया. बताया गया कि सरकारी योजना के तहत स्थानीय दामोदर नदी से जलापूर्ति करने के लिए पाइप लाइन बिछायी जा रही है. कार्य पूरा हो जाने पर असवा, तिलैया, सतबरवा, करमाटील्हा, भुरकुंडुवा, पारगढ़ा, जोजो टोला, जामुन टोला, जर्जरा, तेतरिया, पसरिया आदि दर्जन भर गांव-टोलों को पानी मिलेगा.
मुखिया ने बताया कि सभी गांव-टोलों को मिलाकर करीब सात हजार लोग इस योजना से लाभान्वित होंगे. मौके पर ब्रजेश कुमार, राजेश शर्मा, तिवारी, महेश गंझू, बासुदेव गंझू, राजकुमार गंझू, हरिलाल मुर्मू, सोहामुनी हेंब्रम उपस्थित थे.