29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद हार्ड कोक फैक्ट्री में पुलिस ने की छापामारी

चैनपुर : अवैध कोयला कारोबार की रोकथाम को लेकर रामगढ़ एसपी के निर्देश पर वेस्ट बोकारो पुलिस ने शनिवार को जरहैया स्थित बंद हार्ड कोक फैक्ट्री में छापामारी की. इसमें पुलिस ने करीब 30 टन अवैध स्टीम कोयला बरामद किया. पुलिस की कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को […]

चैनपुर : अवैध कोयला कारोबार की रोकथाम को लेकर रामगढ़ एसपी के निर्देश पर वेस्ट बोकारो पुलिस ने शनिवार को जरहैया स्थित बंद हार्ड कोक फैक्ट्री में छापामारी की. इसमें पुलिस ने करीब 30 टन अवैध स्टीम कोयला बरामद किया.

पुलिस की कार्रवाई से कोयला चोरों में हड़कंप है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंद हार्ड कोक फैक्ट्री से अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के अनुसार कोयला तस्कर यहां कोयला को जमा कर ट्रक के माध्यम से बाहर के मंडियों में भेज रहे थे. इसके बाद पुलिस ने उक्त कार्रवाई की. पुलिस द्वारा जब्त कोयला को सीसीएल प्रबंधन को हेंडओवर कर दिया गया.
इसे सीसीएल के सारूबेड़ा स्टोर में रखा गया है. इस संबंध में पुलिस फैक्ट्री मालिक सहित तीन-चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मौके पर वेस्ट बोकारो ओपी के सअनि संतोष कुमार सिंह, सीसीएल के सुरक्षा निरीक्षक विकास सिंह थे. बताया जाता है कि उक्त फैक्ट्री में गत 28 सितंबर की रात में छापामारी कर लगभग 10 टन अवैध कोयला तथा 23 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें