महाप्रबंधक ने समिति से एक माह का समय मांगा गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी लोकल सेल समिति ने सोमवार को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय में अरगडा महाप्रबंधक से वार्ता की. वार्ता में लोकल सेल समिति के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक से कहा कि गिद्दी सी लोकल सेल में गाडि़यां बेहद कम लग रही है. इससे मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि कोयला ढुलाई में लगे वाहनों में सेल के मजदूर कोयला लदाई करेंगे. महाप्रबंधक एसएस अहमद ने सेल समिति के पदाधिकारियों से कहा कि हमें एक माह का समय देंगे, तो सेल की स्थिति में सुधार करने का भरपूर प्रयास करेंगे. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हमलोगों ने फिलहाल महाप्रबंधक की बात मान ली है, लेकिन पांच अगस्त को सेल समिति की होने वाली बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा. समिति के पदाधिकारियों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि निर्धारित समय तक सेल की स्थिति में सुधार नहीं होगा, तो वर्ष 1984 की भांति ढुलाई में लगे वाहनों में सेल के मजदूर कोयला लदाई का कार्य करेंगे. वार्ता में पीओ उमेश शर्मा, सेल समिति के बबिल रैन, प्रेमचंद महतो, ताज मोहम्मद, बिगू अंसारी, महा तुरी, महावीर महतो, अब्दुल जब्बार, संझुल मांझी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
लोकल सेल समिति ने महाप्रबंधक से वार्ता की
महाप्रबंधक ने समिति से एक माह का समय मांगा गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी लोकल सेल समिति ने सोमवार को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय में अरगडा महाप्रबंधक से वार्ता की. वार्ता में लोकल सेल समिति के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक से कहा कि गिद्दी सी लोकल सेल में गाडि़यां बेहद कम लग रही है. इससे मजदूरों के समक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement