चितरपुर : रामगढ़-बोकारो मार्ग स्थित बुध बाजार लारी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. पत्नी घायल हो गयी. मृतक की पहचान सांडी निवासी सह सीसीएल रजरप्पा के कामगार नंदलाल साव के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मंगलवार रात में नंदलाल साव अपनी पत्नी राधा देवी के साथ कार से रामगढ़ की ओर से घर आ रहे थे.
इस बीच, विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने कार को चपेट में ले लिया. घटनास्थल में ही नंदलाल साव की मृत्यु हो गयी. पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. ग्रामीणों व रजरप्पा पुलिस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. उधर, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संदर्भ में रजरप्पा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस हाइवा की पहचान करने में लगी हुई है. परिजनों व सीसीएल कर्मियों में शोक है.