25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वितीय स्थापना दिवस मनाने का निर्णय

रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक फोटो फाइल 3आर-एल-बैठक में रैयत विस्थापित मोरचा के पदाधिकारी.रामगढ. रैयत विस्थापित मोरचा केंद्रीय कमेटी की बैठक रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा की अध्यक्षता में हुई. संचालन मोरचा के महासचिव सैनाथ गंझू ने किया. बैठक में मोरचा की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही सर्वसम्मति से चार […]

रैयत विस्थापित मोरचा की बैठक फोटो फाइल 3आर-एल-बैठक में रैयत विस्थापित मोरचा के पदाधिकारी.रामगढ. रैयत विस्थापित मोरचा केंद्रीय कमेटी की बैठक रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा की अध्यक्षता में हुई. संचालन मोरचा के महासचिव सैनाथ गंझू ने किया. बैठक में मोरचा की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पारित किये गये. जिसमें 21 सितंबर को रैयत विस्थापित मोरचा का द्वितीय स्थापना दिवस आंबेडकर भवन बड़का-सयाल में मनाने, कोल इंडिया प्रबंधन को ई-ऑक्सन लोकल सेल कोयला में कटौती, पीएलसी डीओ के तहत बड़े उद्योगपति के हित में कोयले की आवंटन का विरोध करने, विस्थापितों के अधिकार, नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास में प्रबंधन की ढुलमुल नीति का विरोध करने, विस्थापन के मुद्दे पर विस्थापितों के हित में बनी पुनर्वास नीति और नयी भूमि अधिग्रहण कानून को प्रदेश में लागू करने की बात शामिल है. बैठक में केंद्रीय प्रवक्ता सोनाराम मांझी, रंजीत बेसरा, के ंद्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार महतो, मो अलाउद्दीन, मोहन मांझी, वीरेंद्र मांझी, पन्नालाल मुर्मू, मिहीलाल मरांडी, सनू मदन सोरेन, विशेश्वर बेदिया, सनी कुमार बेसरा, सुवित राम मांझी, मुरसिंग लाल मांझी, छोटेलाल मांझी, शंकर मांझी, जगदेव हांसदा, गिरधारी बेदिया, सुरेश बेदिया, विनोद कुमार किस्कू, सुनील मुर्मू, शिवनारायण मांझी, कृष्णा हेंब्रम, छोटू मांझी, आनंद मरांडी, साहेबराम मांझी, सीताराम हेंब्रम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें