बरकाकाना : केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में शुक्रवार को कोल इंडिया का 45वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अजाज अहमद ने सामूहिक कोल इंडिया गीत गा कर किया. महाप्रबंधक श्री अहमद ने कामगारों के जीवन स्तर बेहतर करने के उद्देश्य से कोल इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया गया था.
कर्मशाला के कामगार काफी मेहनती और निपुण हैं. इस दौरान 12 कामगारों को प्रमोशन देने की घोषणा की गयी. इसमें ननकु सतनामी, रामप्रवेश सिंह, राम सुरेश, दिनेश करमाली, अवतार सिंह, रामप्रीत बेदिया, लोरका, मो मोजीबुल्लाह, दामार लाल महतो, टुकू दास, मोबीन अहमद, राजन डोम, सीइटीआइ के प्रबीर कुमार खान शामिल हैं.