पतरातू : पटेल सेवा संघ व पटेल सहयोग समिति के तत्वावधान में गुरुवार को जनता नगर स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. पीवीयूएनएल के सीइओ सुदर्शन चक्रवर्ती, सीआइएसएफ डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद, भाजपा नेता किशोर महतो, सुजीत कुमार पटेल ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
सीइओ श्री चक्रवर्ती ने कहा कि आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया था. अंबा प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल के विचार जनसेवा की प्रेरणा देती है. किशोर कुमार महतो ने कहा कि पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को हटा कर सरदार पटेल के अधूरे सपने को पूरा किया.
सुजीत पटेल ने कहा कि पटेल के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का हरसंभव प्रयास करना चाहिए. वारिस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मीरा वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट ने मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया. इसमें डॉ अरुण कुमार, डॉ चंदन कुमार गुप्ता, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ अर्जुन ने करीब 130 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की. मौके पर निरंजन लाल, भुवनेश्वर महतो, दिलीप सिंह, संजय कुमार सिन्हा, रामेश्वर गोप, वारिस खान, संजीव सिंह, महेन्द्र कुमार, कौशलेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रामयज्ञ सिंह, मिथिलेश प्रसाद, सहदेव सिंह, नागेंद्र जायसवाल, बालेश्वर ठाकुर उपस्थित थे.