29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल जा रहे चार बच्चों को वैन ने कुचला, दो की मौत

रामगढ़/अरगड्डा : नयीसराय-अरगड्डा मार्ग पर बिंझार में बुधवार शाम पांच बजे एक तेज रफ्तार बारूद वैन ने कोचिंग से लौट रहे चार बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें तीन छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं. हादसे के बाद चालक वैन के साथ भाग निकला. वहीं, मौके पर मौजूद लोग तत्काल चारों बच्चों को […]

रामगढ़/अरगड्डा : नयीसराय-अरगड्डा मार्ग पर बिंझार में बुधवार शाम पांच बजे एक तेज रफ्तार बारूद वैन ने कोचिंग से लौट रहे चार बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया. इनमें तीन छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं. हादसे के बाद चालक वैन के साथ भाग निकला. वहीं, मौके पर मौजूद लोग तत्काल चारों बच्चों को लेकर नयीसराय स्थित सीसीएल केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचे.
यहां डॉक्टरों ने दो छात्राओं को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र और छात्रा को रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृत दोनों छात्राएं और गंभीर रूप से घायल एक छात्रा सगी बहनें हैं. इधर, हादसे से गुस्साये स्थानीय लोगों ने बारूद वैन से संबद्ध कंपनी के रांची रोड स्थित कार्यालय के सामने की सड़क जाम कर दी. खबर लिखे जाने तक भीड़ मौके पर ही जमा थी.
जानकारी के अनुसार, चारों बच्चे बिंझार स्थित रतन कोचिंग सेंटर से पढ़ कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अरगड्डा से रामगढ़ की ओर आ रही तेज रफ्तार बारूद वैन ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में सुनील यादव की बेटी सपना कुमारी और छोटी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, तीसरी बेटी निशु कुमारी की स्थिति गंभीर है.
चौथा घायल छात्र गोलू कुमार देवचंद दास का पुत्र है. वह नौवीं कक्षा का छात्र है. उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों बच्चों को रिम्स रेफर किया गया है.
बताया जाता है कि हादसे की शिकार तीनों बच्चियों के पिता सुनील यादव कहीं बाहर काम करते हैं. तीन बेटियों के अलावा उनकी और कोई संतान नहीं है. बच्चियां अपने मामा रामप्रवेश कुमार के यहां रह कर पढ़ाई कर रही थीं. सपना कक्षा-छह, छोटी कक्षा-चार और निशू कक्षा-दो की छात्रा है. घटना के बाद मृतकों के घर समेत पूरे बिंझार में चीख-पुकार मच गयी. बच्चों के माता व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी थी.
कंपनी के कार्यालय के सामने वैन खड़ी कर भाग गया चालक
इधर, सूचना मिली कि हादसे को अंजाम देने के बाद वैन चालक वैन को लेकर कंपनी के कार्यालय पहुंचा. यहां वैन खड़ी करने के बाद चालक भाग निकला. जैसे ही लोगों को सूचना मिली वे भीड़ के रूप में कंपनी के कार्यालय के सामने पहुंच गये और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. पास ही में कंपनी के मालिक का पेट्रोल पंप है, यहां भी लोगों ने हंगामा किया. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया. इसके बाद कंपनी के मालिक और स्थानीय लोगों के बीच वार्ता हुई. इसमें मृत बच्चियों के परिजन को दो लाख रुपये मुआवजा और वाहन का इंश्योरेंस दिलाने पर सहमति बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें