रामगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सह झारखंड प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के महासचिव महेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने देवकमल अस्पताल रांची में भर्ती नयीसराय निवासी आमीन अंसारी ड्राइवर को जाकर देखा. नेताओं ने बताया कि राष्ट्रीय अवकाश होने के बावजूद बिहार फाउंड्री कारखाना चलाया जा रहा था.
इसमें काम करने वाला ड्राइवर जल चुका है. वह देवकमल अस्पताल के बेड नंबर 14 आइसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. नेताओं ने आरोप लगाया कि उक्त घटना प्रबंधन की लापरवाही के कारण घटी है. पार्टी ने रामगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक एवं रामगढ़ उपायुक्त से उक्त मामले की जांच करने की मांग की है.