इसमें 44 टीमें झारखंड व 30 टीमें बिहार की होगी शामिल
Advertisement
सीबीएसइ कलस्टर लेबल कबड्डी आज से
इसमें 44 टीमें झारखंड व 30 टीमें बिहार की होगी शामिल रामगढ़ : श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में एक अक्तूबर से सीबीएसइ कलस्टर (तीन) लेबल कब्बडी टूर्नामेंट प्रारंभ हो रहा है. टूर्नामेंट तीन अक्तूबर तक चलेगा. इसे लेकर सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति ने पत्रकार सम्मेलन कर जानकारी दी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष […]
रामगढ़ : श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में एक अक्तूबर से सीबीएसइ कलस्टर (तीन) लेबल कब्बडी टूर्नामेंट प्रारंभ हो रहा है. टूर्नामेंट तीन अक्तूबर तक चलेगा. इसे लेकर सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति ने पत्रकार सम्मेलन कर जानकारी दी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी ने बताया के सीबीएसइ से मिले विवरण के अनुसार तीन दिवसीय कब्बडी टूर्नामेंट में सीबीएसइ संबद्ध विद्यालयों की कुल 74 टीमें भाग लेगी. इसमें 44 टीमें झारखंड व 30 टीमें बिहार की होगी.
सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी ने बताया कि अंडर 17 व अंडर 19 में लड़कों व लड़कियों की टीमें भाग लेगी. कुल आठ सौ लड़के तथा दो सौ लड़कियां प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का शुभारंभ एक अक्तूबर को होगा. इसके मुख्य अतिथि एसडीओ अनंत कुमार होंगे तथा तीन अक्तूबर को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी होंगे.
प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए सीबीएसइ दिल्ली द्वारा खेल प्रशिक्षक राजेश कुमार को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. पत्रकार सम्मेलन में गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, बलविंदर सिंह पवार, जगजीत सिंह सोनी, परमिंदर सिंह जस्सल, जसपाल सिंह अरोरा, नरेंद्र सिंह गांधी, मनजीत सिंह होरा, संजीव सिंह संजू, हरविंदर सिंह चमन व दलजीत सिंह छाबड़ा भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement