कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगावार कोयरी खेत के समीप शुक्रवार सड़क हादसे में करमा परियोजना के एसडीएल ऑपरेटर रामसहाय चौहान की मौत हो गयी थी. सीसीएल प्रबंधन सारूबेड़ा पहुंच कर उनकी पत्नी राजकेशरी देवी को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान राजकेशरी को नियुक्ति पत्र एसओपी एमएफ हक, करमा परियोजना कार्मिक प्रबंधन संतोष कुमार तथा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी जेवाई कामड़े ने सौंपा.
नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान मजदूर नेता सूरजदेव सिंह, देवेंद्र शर्मा तथा राजकुमार ठाकुर शामिल थे. इधर मृतक रामसहाय चौहान का अंतिम संस्कार रामगढ़ नदी तट पर किया गया. मौके पर लोगों ने मेडिका अस्पताल में इलाजरत कुजू कोलियरी निवासी राम कुमार राम की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर शंकर कुमार, सुखदेव कुमार, सत्येंद्र सिंह, निशांत सिंह, हेमंत सिंह, शंकर गिरि, दीपक कुमार, कामता प्रसाद मौजूद थे.