बिजली बहाल नहीं होने पर आवासीय कॉलोनी के लोग
भदानीनगर : आइएजी फैक्टरी भदानीनगर प्रबंधन द्वारा रिपेयर का हवाला देकर फैक्टरी के टू टीएफ प्लांट को कूल डाउन में डाल देने के बाद फैक्टरी बंद हो गयी है. वर्तमान में फैक्टरी बंद हो जाने से यहां के कर्मी दोहरी मार ङोलने को विवश हैं. फैक्टरी कर्मी रोजी-रोटी छिन जाने की मार ङोल ही रहे थे कि दूसरी मार बिजली संकट ने मजदूरों को झकझोर दिया है. फैक्टरी के विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में बिजली काट दी गयी है. इससे कॉलोनियों में अंधेरा है.
बिजली काट देने के बाद कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गयी है. कॉलोनीवासी ज्योति अंथोनी, उमेश सिंह, गुलाब महतो, उमाशंकर उपाध्याय, रेखा राज, सुलेखा, सुमित बनर्जी, मंजुल सिंह, छात्र आकाश पांडेय, इरशाद अंसारी, छात्र जूही परवीन, नेहा रानी, काजल आदि ने कहा कि फैक्टरी बंद हो जाने के बाद कई तरह की परेशानी हो गयी है.
रोजी-रोटी के बाद बिजली और पानी की आफत आ गयी है. बिजली कटने से बाल बच्चों की पढ़ाई तो बाधित हो ही रही है, ऊपर से चोरों का खतरा भी रहता है. इधर, कॉलोनीवासियों ने निर्णय लिया है कि यदि मंगलवार तक बिजली बहाल नहीं हुई, तो 23-24 जुलाई को स्थानीय फोरलेन सड़क को जाम कर दिया जायेगा. आंदोलन की सूचना संबंधित अधिकारियों को भी दे दी है.