18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कियों को मिलेगा फुटबॉल का प्रशिक्षण : डॉ जीनत कौशर

किन्नी में नौ महीने तक चलेगा ट्रेनिंग कैंप भुरकुंडा : जेएसपीएल फाउंडेशन के तत्वावधान में किन्नी फुटबॉल मैदान में सोमवार से फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. उद्घाटन सीएसआर प्रमुख डॉ जीनत कौशर अंसारी, मुखिया शिवप्रसाद मुंडा, बासल थाना प्रभारी राजकुमारी कुजूर व पूर्व मुखिया विजय मुंडा ने संयुक्त रूप से किया. डॉ जीनत ने कहा […]

किन्नी में नौ महीने तक चलेगा ट्रेनिंग कैंप

भुरकुंडा : जेएसपीएल फाउंडेशन के तत्वावधान में किन्नी फुटबॉल मैदान में सोमवार से फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. उद्घाटन सीएसआर प्रमुख डॉ जीनत कौशर अंसारी, मुखिया शिवप्रसाद मुंडा, बासल थाना प्रभारी राजकुमारी कुजूर व पूर्व मुखिया विजय मुंडा ने संयुक्त रूप से किया. डॉ जीनत ने कहा कि यह ट्रेनिंग कैंप लगातार नौ महीने तक चलेगा. इसमें जेएसपीएल कमांड एरिया में आनेवाली लड़कियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
क्षेत्र में लड़कियों की खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से कंपनी ने यह कदम उठाया है. हमें उम्मीद है कि अच्छे प्रशिक्षण के बाद खिलाड़ी बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित कर सकेंगे. मुखिया शिवप्रसाद मुंडा ने कहा कि इस ट्रेनिंग कैंप से खिलाड़ियों को लाभ होगा. खिलाड़ी आगे बढ़ सकेंगे.
थाना प्रभारी राजकुमारी कुजूर ने कहा कि कंपनी का यह आयोजन सराहनीय है. मौके पर आरएन प्रसाद, अनुराग सिंह, प्रवीण कुमार, जयप्रकाश कुमार, गिरधारी गोप, दिलीप अग्रवाल, बिरजन कुमार मुंडा, समृद्धि मिंज, मुस्तफा अहमद, चंद्रिका चौधरी, शशि मुंडा, मुन्नी कुमारी, सुषमा, आयशा, दीपिका तिग्गा, आंचल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें