रामगढ़ : जिले के कैथा निवासी जालो देवी ने अपने ही रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला का आरोप हैं कि उसके रिश्तेदारों ने डायन बिसाही के नाम पर उसके साथ मारपीट की और उसे मैला खिलाया.
इस संबंध में रामगढ़ थाने में डायन बिसाही मामले को लेकर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस पांचों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है.
महिला का कहना है कि उसकी लाखों की जमीन व घर को कब्जा करने की नियत से उस पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है.