गिद्दी : होन्हेमोढ़ा पंचायत के नावाडीह निवासी सिकंदर करमाली गुरुवार को ठनका गिरने से घायल हो गये. उनका इलाज राज नर्सिंग होम सांडी में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सिकंदर करमाली नयामोड़ से अपना घर दिन के तीन बजे के आस-पास मोटरसाइकिल से जा रहे थे.
इसी बीच तेज बारिश शुरू हुई और बचने के लिए वे कुसुमडीह रबोध में एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गये. इसी दौरान वज्रपात होने से घायल हो गये. निर्मल करमाली, राजेश महतो, आशीष रंजन लोहरा, साबिर, लालकृष्ण, छोटन, रामा ने सबसे पहले उन्हें गोबर का लेप चढ़ाया. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें राज नर्सिंग होम ले जाया गया. जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल पूछा.