दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कई घरों में विद्युत विभाग ने पीपीपी मोड से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया है. इस सिस्टम के लगने के बाद बिजली की चोरी रुक जायेगी. हीटर जलाने वाले उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ेगी.
जानकारी के अनुसार, दुलमी प्रखंड में लगभग दो हजार उपभोक्ता पंजीकृत हैं और कई उपभोक्ता दो फेज में कनेक्शन ले रखे हैं. इस संदर्भ में विद्युत विभाग के संजय कुमार ने बताया कि रिचार्ज सिस्टम से विद्युत व्यवस्था बहाल होगी. जैसे ही बिजली बिल बढ़ेगा, वैसे ही अपने आप बिजली कट जायेगी. विद्युत व्यवस्था चालू करने के लिए मोबाइल से बिल का भुगतान करना पड़ेगा. किसी प्रकार की अनियमितता पर कार्रवाई की जायेगी.