भदानीनगर : देवारिया निवासी महेश यादव एक साल से कमर व गर्दन की समस्या से ग्रसित हैं. पेशे से ड्राइवर महेश को नस रोग की समस्या है. अब वे सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहे हैं.
परिवार वालों में अपनी क्षमता के अनुरूप उनका इलाज कराया. अब परिवार के लोग इलाज कराने में आर्थिक रूप से असमर्थ हो गये हैं. पिता धर्मनाथ यादव ने बताया कि इलाज के लिए पूरा प्रयास कर चुके हैं. अब इलाज कराने के लिए पैसा नहीं है. उन्होंने समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों समेत क्षेत्र के लोगों से मदद की गुहार लगायी है.