गोला : गोला पुलिस ने गुरुवार अहले सुबह खरैयाटांड़ के अपहृत युवक अनूप कुमार को तिरला गांव के जंगल से बरामद किया. उसकी स्थिति खराब होने के कारण इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसे रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि जगह के समीप एक पेड़ के नीचे अपहरणकर्ताअों ने अनूप का हाथ- पैर बांध कर छोड़ दिया था.
Advertisement
तिरला जंगल से युवक हुआ बरामद
गोला : गोला पुलिस ने गुरुवार अहले सुबह खरैयाटांड़ के अपहृत युवक अनूप कुमार को तिरला गांव के जंगल से बरामद किया. उसकी स्थिति खराब होने के कारण इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद उसे रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि जगह के समीप एक पेड़ […]
सुबह में कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गोला पुलिस को दी. पुलिस अनूप के हाथ-पैर से रस्सी खोल कर अस्पताल ले आयी. उसके शरीर पर मारपीट के निशान हैं. युवक अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है.
इसके कारण मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है. उधर, अनूप के मिल जाने से परिजनों ने राहत की सांस ली है. लेकिन शादी 12 मई को होगी या नहीं, इस पर संशय बरकरार है. जानकारी के अनुसार, अनूप की शादी बरवाटांड़ गांव में तय हुई है. इसके बाद उसके फोन पर युवती से शादी नहीं करने की धमकी दी गयी थी. इसके बावजूद युवक के परिजन शादी की तैयारी में जुट गये थे. अनूप तीन मई को अपनी बाइक से शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था. इसके बाद वह लापता हो गया. परिजनों ने थाना में सूचना दी.
डेढ़ लाख रुपये देने की बात पर राजी हुए थे परिजन : सात मई को अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों को फोन कर युवक को छोड़ने के एवज में तीन लाख रुपये फिरौती की मांग की. परिजन डेढ़ लाख रुपये देने की बात पर राजी हुए थे. इसके बाद इन लोगों को मुरी रेलवे स्टेशन बुलाया गया. फिर कुछ देर बाद इन्हें मुरी नहीं जाने की बात कह कर बरकाकाना बुलाया गया, लेकिन यहां पहुंचने के बाद कोई नहीं आया. संभवत: पुलिस की भनक लगने के कारण अपहरणकर्ता नहीं पहुंचे.
इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दूसरे दिन गुरुवार को अनूप को बरामद कर लिया गया. इस संदर्भ में थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि युवक को बाइक समेत सही सलामत बरामद कर लिया गया है. अब भी वह बेहोशी की हालत में है. इसके कारण बयान नहीं लिया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement