रामगढ़ : चुनाव कार्य में शामिल होने के लिए गुमला जा रही सैप के जवानों से भरी बस बुधवार को चुट्टूपालू में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, चुट्टूपालू घाटी में गुमला जा रही बस का ब्रेक फेल हो गया.
लेकिन चालक ने चालाकी से काम लेते हुए बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया. इससे बस पूरी तरह से दूसरे लेन में आ गयी. बस में लगभग 40-50 की संख्या में सैप के जवान सवार थे. घटना में किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आयी है. कुछ जवानों को हल्की चोट आयी है. बस के दूसरे लेन में चले जाने से रांची से रामगढ़ आनेवाली लेन पूरी तरह से जाम हो गयी. घटना की सूचना मिलने