गर्भवती वोटरों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
Advertisement
दिव्यांग और वृद्ध वोटरों को मिलेगी वाहनों की सुविधा
गर्भवती वोटरों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश रामगढ़ : जिले के दिव्यांग और वृ़द्ध वोटरों को मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उन्हें मतदान केंद्रों तक लाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है. सखी बूथों में किसी भी महिला वोटर को परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी विशेष […]
रामगढ़ : जिले के दिव्यांग और वृ़द्ध वोटरों को मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उन्हें मतदान केंद्रों तक लाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है. सखी बूथों में किसी भी महिला वोटर को परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी विशेष ध्यान देंगे. गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को गोद में लेकर आनेवाली महिला वोटरों को पंक्तियों में पानी पिलाने, बैठने के लिए बेंच की समुचित व्यवस्था करनी होगी.
उक्त निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गुरुवार को समाहरणालय में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी जोनल पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं चुनाव से संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिया.
उन्होंने अधिकारियों से हर मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का निर्देश देते हुए कहा कि हर केंद्रों में मोबाइल चार्जर प्वाइंट की भी व्यवस्था भी अधिकारी करें. गर्मी में बूथ छायादार होंगे. पीने के पानी के लिए टैंकरों के साथ फिल्टर और जार की भी व्यवस्था होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement