रामगढ़ : आजसू पार्टी द्वारा प्रखंड में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता बबलू करमाली व संचालन ए तिवारी ने किया. मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव रफीक अनवर व जिला सचिव मनोज कुमार महतो उपस्थित थे. मौके पर श्री महतो ने कहा कि प्रदेश सरकार शासन चलाने में पूरी तरह से विफल है.
नौकरशाह पर सरकार का नियंत्रण नहीं है. राज्य की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. आम लोगों की सुननेवाला कोई नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि दाखिल-खारिज, आवासीय, पारिवारिक, प्रमाण-पत्र बनवाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया : धरना में लालबिहारी महतो, छोटू सिंह, बिट्ट सिंह चंडोक, जर्नादन राम, कालीचरण महतो, गुड्डू सिंह, महेंद्र मोदी, संजीव कुमार सिंह, चिंतामनी पटेल, हीरा गोप, संतोष महतो, अमजद अंसारी, राजेश कुमार, नरेश महतो, विभन सिंह, दीया महतो, फुलचंद महतो, बिष्णु महतो, संजय तिवारी, देवधारी महतो, अमित तिवारी, मजहर, सुनील करमाली, नारायण साव, प्रदीप महतो, किशोर कुमार, चितरंजन महतो, शेखर महतो, कमलनाथ महतो, कंचन सिंह, दीपचंद महतो, तुलसी साव, ललन कुशवाहा, मनोज महतो, बालेश्वर महतो, शाहिद, राजू महतो, रमेश महतो, बालकिशुन महतो, मुकेश, हरिदास महतो, सुशील साव, ब्रजकिशोर यादव, चंदन शर्मा, नरेंद्र शर्मा, रंजीत महतो, प्रकाश कुमार, राजेश राम, वीरू सिंह, रमेश महतो, मनोहर महतो, प्रकाश बेदिया सहित काफी संख्या में आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे. धरना के उपरांत जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा गया.