केडी चौक खलारी का रहनेवाला था जीतेंद्र
Advertisement
रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस ने बरामद किया शव
केडी चौक खलारी का रहनेवाला था जीतेंद्र हम नूरी के बिना नहीं जी सकते हैं, मेरी मौत के कारण नूरी परवीन के घरवाले हैं : जीतेंद्र पुलिस को मिला है सुसाइड नोट, कर रही है जांच रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने शनिवार सुबह रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर से युवक का शव बरामद किया. […]
हम नूरी के बिना नहीं जी सकते हैं, मेरी मौत के कारण नूरी परवीन के घरवाले हैं : जीतेंद्र
पुलिस को मिला है सुसाइड नोट, कर रही है जांच
रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने शनिवार सुबह रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर से युवक का शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, रामगढ़ भेज दिया गया. मृतक युवक जीतेंद्र राम (पिता किशोर राम) केडी चौक खलारी (रांची) का रहनेवाला था.
शनिवार को वह रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन आया था. स्टेशन पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उसके शव को स्टेशन के बाहर कर दिया गया. बाद में इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी गयी. रामगढ़ थाना के एएसआइ उदयचौधरी ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मौजूद लोगों से जीतेंद्र के संबंध में पूछताछ की. युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है.
शव को स्टेशन से बाहर ले जाकर रखने का आरोप : लोगों का आरोप है कि युवक ने स्टेशन के अंदर प्रतीक्षालय में आत्महत्या की थी, लेकिन कानून से बचने के लिए रेल कर्मियों व जीआरपी कर्मियों ने शव को बाहर लाकर रख दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर रेल कर्मियों व जीआरपी पुलिस कर्मियों ने इनकार किया.
युवक ने रेलवे पदाधिकारी के नाम लिखा सुसाइड नोट : युवक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. इसमें जीतेंद्र राम ने लिखा है कि वह नूरी परवीन नाम की लड़की से प्रेम करता था. दोनों एक दूसरे के साथ जीना मरना चाहते थे. नूरी परवीन मांडर कॉलेज की बीए पार्ट-टू की छात्रा है.
नूरी के साथ उसने शादी कर ली. दोनों साथ-साथ रहना चाहते थे. हमारे घरवालों को नूरी पसंद थी, लेकिन नूरी के घरवालों को यह पसंद नहीं था. उन लोगों ने हमें आैर घरवालों को जान से मारने की धमकी दी. तीन अप्रैल को हम दोनों लेस्लीगंज अपनी फुआ के यहां भाग गये. इस बीच, नूरी के घरवालों ने मेरे घरवालों को चार अप्रैल तक नूरी को लाने की धमकी दी. चार अप्रैल की शाम वह लोग नूरी को अपने साथ ले गये. हम नूरी के बिना नहीं जी सकते हैं. मेरी मौत का कारण नूरी परवीन के घरवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement