22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर ब्लॉक में एक सखी और दो मॉडल बूथ

रामगढ़ : देश में इस बार सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. इसमें पांचवें चरण अर्थात राज्य के दूसरे चरण में रामगढ़ में मतदान होगा. छह मई को होनेवाले रामगढ़ जिलान्तर्गत दो विधानसभा क्षेत्र बड़कागांव (22) एवं रामगढ़ (23) में कुल 6 लाख से अधिक वोटर वोट डालेंगे. इस बार के मतदान में कई ऐसे […]

रामगढ़ : देश में इस बार सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. इसमें पांचवें चरण अर्थात राज्य के दूसरे चरण में रामगढ़ में मतदान होगा. छह मई को होनेवाले रामगढ़ जिलान्तर्गत दो विधानसभा क्षेत्र बड़कागांव (22) एवं रामगढ़ (23) में कुल 6 लाख से अधिक वोटर वोट डालेंगे. इस बार के मतदान में कई ऐसे युवा होंगे, जो पहली बार लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने अधिकार का उपयोग करेंगे.

इस बार रामगढ़ जिले में आठ से नौ हजार नये मतदाता जुड़े हैं. इसमें अधिकतर युवा हैं. हर प्रखंड में जहां महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है, उसे सखी बूथ बनाया गया है. इन सखी बूथ में पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग पदाधिकारी से लेकर सुरक्षा तक की जिम्मेदारी महिलाओं के ऊपर ही होगी.

इसके साथ ही हर प्रखंड में दो-दो मॉडल बूथ बनाये गे हैं. इसमें बुनियादी सुविधाओं के अलावा शेड, फूलों से वोटरों का स्वागत तथा सर्टिफिकेट आदि देकर सम्मानित किया जायेगा. पहली बार दृष्टि बाधित वोटरों के लिए ब्रेल लिपि में तैयार बैलेट पेपर की व्यवस्था की गयी है.

उक्त जानकारी समाहरणालय के सभागार में प्रेस को संबोधित करते हुए जिले की उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती राजेश्वरी बी ने दी. उन्होंने बताया कि इस बार उम्मीदवार की तस्वीर भी बैलेट पेपर में अंकित होगी. जिससे मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चयन आसानी से कर सकेंगे.

उन्होंने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद से ही आचार संहिता लागू हो गयी है. 24 घंटे के भीतर सभी प्रकार के राजनैतिक बैनर, पोस्टर्स, झंडे या अन्य किसी प्रकार के विज्ञापन की सामग्री को हटाना अनिवार्य है, नहीं हटाने पर इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी. उपायुक्त ने बताया कि कोई भी दल को प्रचार करने के पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा. रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी होगी.

इस बार 26 क्लस्टर पॉइंट बनाए गए है. दिव्यांग वोटरों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसीलिए व्हील चेयर की पर्याप्त सुविधा की गई है. वोटरों में जागरूकता प्रसार के लिए स्वीप कोषांग की गतिविधियां चलती रहेगी. स्वीप ने रामगढ़ की तीरंदाज मधुमिता कुमारी को जिले में अपना आईकान बनाया है. वोटर किसी प्रकार की सहायता अथवा जानकारी के लिए हेल्पलाईन 1950 में काल अथवा निर्वाचन आयोग के वेबसाईट पर भी विजिट कर सकते है. दिव्यांग वोटर पीडब्ल्यूडी एप्प के माध्यम से खुद को रजिस्टर कर सुविधा की मांग कर सकते हैं. पत्रकार सम्मेलन में एसपी निधि द्विवेदी, डीडीसी संजय कुमार, एसी जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ केके राजहंस, एलआरडीसी गौरांग महतो समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सखी बूथ व मॉडल बूथ : जिले के हर प्रखंड के एक-एक सखी बूथ तथा दो-दो मॉडल बूथ होंगे. रामगढ़ प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुहुआ में सखी बूथ होगा. पतरातू प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटिया, दुलमी में प्राथमिक विद्यालय चाहा, चितरपुर में कन्य मध्य विद्यालय उत्तरी भाग, गोला में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय हेरनदग्गा तथा मांडू प्रखंड में उत्क्रमित उर्दू विद्यालय मांड्र में में सखी बूथ स्थापित किये जायेंगे.

वहीं आदर्श बूथ पतरातू प्रखंड में श्रम कल्याण केंद्र पीटीपीएस कमरा नंबर एक व कमरा नंबर दो में रहेगा, रामगढ़ प्रखंड में छावनी कन्या मध्य विद्यालय सुभाष चौक पूर्वी भाग व गांधी स्मारक +2 उच्च विद्यालय उत्तरी भाग, दुलमी प्रखंड में उत्क्रमित उच्च विद्याल चटाक कमरा नंबर एक व उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरहद कंडेर, चितरपुर प्रखंड में राजवल्लभ उच्च विद्यालय सांडी पूर्वी भाग कमरा नंबर एक व कमरा नंबर दो, गोला प्रखंड में पंचायत सचिवालय बंदा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी कुष्टेगढ़ा कमरा नंबर दो तथा मांडू प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसागढ़ा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसागढ़ कमरा नंबर दो बनाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें