वाशरी प्लांट पिपरवार में फैली सनसनी
पिपरवार : वाशरी प्लांट परिसर पिपरवार से मंगलवार की सुबह कल्याणपुर निवासी अनूप उरांव (20) की लाश बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी. अनूप का शव सीएचपी/सीपीपी प्लांट के कन्वेयर सेक्शन 1027 में फंसा था. पिपरवार पीओ ने पड़ताल करने के बाद मामला को संदिग्ध बताया गया. जानकारी के अनुसार अनूप एकेटी कंपनी के डंपर संख्या जेएच 01 5ए-1152 में खलासी का काम करता था.
उसकी लाश कन्वेयर बेल्ट सेक्शन में मिलने से उसकी मौत के संबंध में तरह-तरह की अटकलें लगायी जाने लगी है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर वाशरी का काम बंद करा दिया. अपराह्न् तीन बजे कोयला ढुलाई सहित अन्य कामकाज को भी बंद करा दिया. प्रबंधन व ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ हुई, जिसमें मृतक के परिजनों को 1.30 लाख रुपये मुआवजा देने की बात तय हुई.
अंतिम संस्कार के लिए 15 हजार रुपये भुगतान करने के बाद परियोजना का काम चालू हो गया. पिपरवार पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया. वार्ता में सीएचपी पीओ डीसी त्रिपाठी, कार्मिक अधिकारी नवनीत शेखर, मैनेजर एके यादव, ग्रामीण इंद्रदेव भगत, बालकांत उरांव, आनंद उरांव, अब्दुल अंसारी, जुबेर आलम, पप्पू गंझू, लियाकत अंसारी, इदरीश अंसारी, हयूल अंसारी आदि मौजूद थे.