भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में सोमवार को समारोह आयोजित कर सेनेटरी पैड ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी, जिला निबंधन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, नीति आयोग फेलो की पूजा कुमारी, रोटरी रांची मिडटाउन की अध्यक्ष सुनीता वाधवा, सचिव भूपेंद्र सिंह जग्गी, एसआइएसएस रांची की प्रो सरोज भगत, रोट्रेक्ट क्लब बिहार-झारखंड के गवर्नर राहुल राजगढ़िया, रोटेरियन जया भारती, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य उपेंद्र राय ने किया.
उपायुक्त ने ऑटोमैटिक मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालकर सेनेटरी पैड प्राप्त किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि समाज इस गंभीर मुद्दे पर आज भी संकोच की अवस्था में है. विद्यालय प्रबंधन ने इस सोच को बदलने के लिए जो कदम उठाया है, निश्चित तौर पर यह कदम लोगों की सोच में बदलाव लायेगा.
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि घर-परिवार में अपनी बच्चियों को इस मुद्दे पर जागरूक कर उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें. उन्होंने कई छात्राओं को बुलाकर मशीन में पांच का सिक्का डलवाते हुए पैड उपलब्ध कराया. छात्राओं के बीच जाकर उनसे इस मुद्दे पर झिझक छोड़ने की बात कही. उन्होंने केक काटकर नन्हे बच्चे अक्षित का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया. रोटरी मिडटाउन अध्यक्ष सुनीता वाधवा ने कहा कि पीरियड की अवस्था में हर महिला सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करे.