रामगढ़ : नया बस पड़ाव पर खड़ी स्टार बस (जेएच9के-7575) से बीती रात बैटरी, टेप आदि सामान की चोरी हो गयी. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिल्लू लोहार के नेतृत्व में खोजबीन शुरू की गयी.
पुलिस ने ठेला से ले जा रहे बैटरी, टेप आदि सामान को जब्त कर लिया है. जब्त सामान को बस मालिक ने अपना सामान बताया है. इस मामले में पुलिस ने छापामारी कर तीन युवकों को चोरी के आरोप में हिरासत में लिया है. पकड़े गये युवकों में पतरातू बस्ती निवासी रोहित कुमार, कोयरी टोला निवासी व्यापारी साव व टिंकू कुमार शामिल हैं. चोरी के संबंध में पतरातू बस्ती निवासी स्टार बस के मालिक दिनेश कुमार ने थाना में आवेदन दिया है.