29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह 11 बजे के बाद ही घर से निकल रहे लोग

भुरकुंडा : कोयलांचल में ठंड बढ़ गयी है. पिछले दो दिन से लगातार तापमान में गिरावट जारी है. कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग सुबह 11 बजे के बाद ही घरों से निकल रहे हैं. खास कर दिहाड़ी मजदूरों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो रही है. शनिवार को न्यूनतम […]

भुरकुंडा : कोयलांचल में ठंड बढ़ गयी है. पिछले दो दिन से लगातार तापमान में गिरावट जारी है. कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग सुबह 11 बजे के बाद ही घरों से निकल रहे हैं. खास कर दिहाड़ी मजदूरों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो रही है.
शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. दोपहर में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है. लोग खुद अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. ठंड के कारण शाम छह बजे ही बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. सुबह सैर करनेवाले लोगों की संख्या कम हो रही है. ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या बदलने लगी है. इधर, ठंड बढ़ने के बाद बाजार में गरम कपड़ों की बिक्री तेज हो गयी है. रूम हीटर की मांग भी बढ़ी है.
दो दिन की बारिश के बाद ठंड से ठिठुर रहे हैं गरीब
दो दिन की बारिश के बाद रात बेहद सर्द हो गयी है. ठंड के बावजूद पतरातू प्रखंड में गरीबों को सरकार कंबल उपलब्ध नहीं करा सकी है. मजदूर, रिक्शा चालक व गरीब वर्ग सरकार की ओर से मिलने वाले कंबल का इंतजार कर रहा है. ठंड में गरीबों का जीवन कठिन हो गया है. झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए यह ठंड भारी पड़ रही है.
ग्रामीण क्षेत्रों का जनजीवन अस्त-व्यस्त
पतरातू की सभी पंचायतों में अभी तक कंबल का वितरण नहीं हो सका है. प्रखंड के बलकुदरा, लबंगा, सौंदा डी, भुरकुंडा, जवाहर नगर, पटेल नगर, सुंदर नगर, सौंदा बस्ती, सीसीएल सौंदा, सेंट्रल सौंदा, बुध बाजार दोतल्ला, चीप हाउस, एके सहित कई पंचायतों में कंबल का वितरण नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें