Advertisement
रामगढ़ : पुलिस ने चलाया अभियान, कोयला चोरों को खदेड़ा, दर्जनों कोयला लदी साइकिलों को तोड़ा
रजरप्पा/गोला : रजरप्पा व बरलंगा पुलिस ने कोयला चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने साइकिल से कोयला ले जा रहे लोगों को खदेड़ा. अवैध कोयला लदी दर्जनों साइकिलों को भी पुलिस ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कई साइकिलों को जब्त कर थाना ले आयी. बताया जाता है कि बड़ी संख्या में लोग […]
रजरप्पा/गोला : रजरप्पा व बरलंगा पुलिस ने कोयला चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने साइकिल से कोयला ले जा रहे लोगों को खदेड़ा. अवैध कोयला लदी दर्जनों साइकिलों को भी पुलिस ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कई साइकिलों को जब्त कर थाना ले आयी. बताया जाता है कि बड़ी संख्या में लोग रामगढ़-बोकारो व गोला-मुरी मार्ग से अवैध कोयला ढो रहे थे.
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. चितरपुर, बोरोबिंग, मायल, मारंगमरचा, भुचूंगडीह में भी कोयला लदी साइकिलों को क्षतिग्रस्त किया गया. इस अभियान में रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अभय कृष्ण गिरी, एएसआइ शीतल दीपक टोप्पो, रामप्रताप सिंह सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे.
उधर, गोला – मुरी मार्ग के सिल्ली मोड़ के समीप भी बरलंगा पुलिस ने अवैध कोयला लदी दर्जनों साइकिलों को तोड़ दिया. कई साइकिलों की हवा निकाल दी गयी. बरलंगा थाना प्रभारी विमल प्रकाश तिर्की ने बताया कि अवैध कोयला ढोने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी.
गौरतलब हो कि सैकड़ों की संख्या में लोग रजरप्पा क्षेत्र से कोयला चोरी कर साइकिल, मोटरसाइकिल व स्कूटर से गोला थाना क्षेत्र के हेसापोड़ा, परसाडीह जंगल व पश्चिम बंगाल क्षेत्र के डाकागढ़ा, बरजोपुर, तुलीन पहुंचाया जाता है. यहां से ट्रकों के माध्यम से कोयले की तस्करी की जाती है. गाैरतलब हो कि प्रभात खबर में 17 दिसंबर को कोयला चोरी से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement