21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में कड़ाके की ठंड मंत्री ने लिया अलाव का सहारा

रजरप्पा/गोला : लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में ठंड बढ़ गयी है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. क्षेत्र के दुकानदार अपने दुकानों के सामने कागज, रद्दी, टायर, लकड़ी जला कर अलाव का सहारा ले रहे हैं. दो दिनों से सूर्य का भी दर्शन नहीं […]

रजरप्पा/गोला : लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में ठंड बढ़ गयी है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. क्षेत्र के दुकानदार अपने दुकानों के सामने कागज, रद्दी, टायर, लकड़ी जला कर अलाव का सहारा ले रहे हैं. दो दिनों से सूर्य का भी दर्शन नहीं हो पाया है. कोहरे से लोग परेशान हैं.
शर्द हवाओं के कारण लोग स्वेटर, जैकेट, टोपी अपने शरीर से अलग नहीं कर रहे हैं. बारिश और कनकनी ठंड के कारण दुकानों व सड़कों में सन्नाटा पसरा हुआ है. इससे व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी मंगलवार को रजरप्पा प्रोजेक्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लकड़ी जला कर अपने समर्थकों के साथ अलाव का सहारा लिया. वह घंटों आग की गरमी लेते रहे.
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि एकाएक ठंड बढ़ गयी है. लोग ठंड से बचें. मौके पर जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, जगदीश महतो, अमरेश चौधरी सहित कई शामिल थे.
अलाव की व्यवस्था करायी गयी :
गोला. क्षेत्र में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा मंगलवार को डीवीडी चौक गोला में अलाव की व्यवस्था करायी गयी. इस दौरान लोग लकड़ी जला कर ठंड भगाते रहे. उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर सीओ रितेश कुमार जायसवाल ने अलाव की व्यवस्था करायी. उन्होंने चौक चौराहों में अलाव जलाकर ठंड से बचाव करने की अपील की.
दुलमी में भी ठंड का व्यापक असर
दुलमी प्रखंड क्षेत्र में भी ठंड का व्यापक असर रहा. लोग ठंड से ठिठुरते रहे. कई जगह लोग अपने स्तर से अलाव जला कर ठंड भगाते रहे. उधर बारिश से पशु चारा भीगने के कारण मवेशियों को काफी परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण किसानों के खेतों में लगे आलू, टमाटर, मटर सहित कई फसल भी बर्बाद हो रहे हैं.
रजरप्पा मंदिर में भी देखा गया असर
बारिश व ठंड के कारण रजरप्पा मंदिर में सन्नाटा पसरा रहा. इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही रजरप्पा मंदिर पहुंचे और मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. उधर दुकानों में भी सन्नाटा पसरा रहा. बारिश बंद होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें