रामगढ़ : इनौस के बैनर तले बिजली को निजीकरण करने, जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति व लचर व्यवस्था सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय रामगढ़ के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता सुनील किस्कू व संचालन जयवीर हांसदा ने किया.
मुख्य रूप से भाकपा माले जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया, इनौस प्रदेश सचिव अमल घोष मौजूद थे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य विद्युत विभाग के द्वारा निजीकरण की नीति के तहत रांची व जमशेदपुर को निजी कंपनी को सौंप चुकी है. रामगढ़ जिला को भी फ्रेंचाइजी को सौंपने की पूरी तैयारी हो चुकी है. यह जनता पर बोझ बढ़ानेवाला साबित होगा. वक्ताओं ने कहा कि विभाग बिजली की समस्याओं का अविलंब निदान करे, नहीं तो उपभोक्ताओं के आक्रोश को रोकना विभाग के लिए मुश्किल होगा.
बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर आठ सूत्री मांग-पत्र सौंपा. कार्यपालक अभियंता ने वार्ता कर प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि विभाग तमाम बिन्दुओं पर आवश्यक कार्रवाई कर समस्या का समाधान करेगा. मौके पर राम सिंह मांझी, विकास हेम्ब्रम, हीरालाल साहु, प्रेम किस्कू, महावीर टुडू, लालमोहन मुंडा, रामवृक्ष बेदिया सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष इनौस समर्थक मौजूद थे.