23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे शुरू, बसाये जायेंगे मल्हार टोला के परिवार

कुजू (रामगढ़) : कुंदरिया मल्हार टोला वन भूमि में रह रहे सभी 45 परिवारों को जल्द से जल्द बसाया जायेगा़ इन परिवारों को बुनियादी सुविधाएं दी जायेंगी़ कुंदरिया में रह रहे मल्हार टोला के परिवार के सर्वे का काम भी आनन-फानन में शुरू हो गया है़ जिला के एमओ और पंचायत सेवक परिवार का सर्वे […]

कुजू (रामगढ़) : कुंदरिया मल्हार टोला वन भूमि में रह रहे सभी 45 परिवारों को जल्द से जल्द बसाया जायेगा़ इन परिवारों को बुनियादी सुविधाएं दी जायेंगी़ कुंदरिया में रह रहे मल्हार टोला के परिवार के सर्वे का काम भी आनन-फानन में शुरू हो गया है़ जिला के एमओ और पंचायत सेवक परिवार का सर्वे कर रहे है़ं
प्रभात खबर में कुजू के कुंदरिया टोला में रह रहे मल्हार परिवार के लोगों की बदहाली की खबर छपने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया़ प्रशासनिक महकमे के लोग बस्ती पहुंचे़ अपर समहर्ता के नेतृत्व में एक टीम बस्ती पहुंची थी़ इस टीम ने पूरे हालात की जानकारी जुटायी़
रामगढ़ के अपर समहर्ता सह मांडू के वरीय प्रभारी जुगनु मिंज कुंदरिया बस्ती पहुंचे़
उन्होंने कहा कि इन परिवारों को बसाया जायेगा़ इसके लिए सीओ से बातकर सरकारी भूमि चिन्हित की जायेगी. इसके बाद जिला स्तरीय जांच कमेटी बनाकर परिवारों को बसाने की दिशा में पहल होगी़ साथ ही सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ इनको जल्द से जल्द मिले, इसके लिए सर्वे कराकर हल निकाला जायेगा.
अपर समहर्ता ने बारी-बारी से सभी मल्हार परिवार के सदस्यों से बात की. उन्होंने उपस्थित प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी जगदेव प्रसाद मंडल, पंचायत सेवक संतोष साहू को तुरंत सर्वे करने का आदेश दिया. उन्होंने सभी मल्हार परिवारों को राशन कार्ड, लाल कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, वृद्धा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक में खुले खाते की जानकारी उपलब्ध कराने, मल्हार परिवार की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. इस दौरान वहां रह रहे मल्हार परिवारों ने अपर समहर्ता को आपबीती भी बतायी.
राशन कार्ड बनेगा, बैंक खाता खोला जायेगा
एसी द्वारा एमओ व पंचायत सेवक मल्हार परिवार का सर्वे करने का निर्देश दिये जाने के बाद दोनों के द्वारा आनन-फानन में मल्हार परिवार का सर्वे किया गया. इस दौरान प्रत्येक परिवार के सदस्यों की सूची तैयार की गयी. सर्वे में 45 परिवारों में कुल 288 सदस्य पाये गये. अधिकारियों ने सबके आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, बैंक खाता आदि की भी जानकारी ली. उन्हें आधार कार्ड आदि बनाने के लिए शनिवार को प्रखंड मुख्यालय आने की बात कही.
प्रभात खबर से मिली जानकारी: पंचायत सेवक
अपर समहर्ता द्वारा पंचायत सेवक संतोष साहू से पूछे जाने पर साहू ने कहा कि प्रभात खबर में छपी खबर से मल्हार परिवारों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद हाल जानने के लिए वह कुंदरिया पहुंचे थे.
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी लिया जायजा
विद्युत विभाग का एक दल सुबह 10 बजे पहुंचा. जिसमें कार्यपालक अभियंता राजकुमार चौधरी, कंनीय अभियंता अभिषेक आनंद शामिल थे. इस दौरान अधिकारियों ने टोला बिजली पहुंचने की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि घर नहीं रहने के कारण बिजली देना संभव नहीं है. कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.
प्रभात इंपैक्ट
एमओ और पंचायत सेवक ने शुरू किया सर्वे, 45 परिवारों के 288 लोगों की सूची तैयार हुई
जिला स्तरीय कमेटी बनायी जायेगी, बसाने के लिए जमीन होगी चिह्नित
45 परिवारों को जल्द से जल्द बसाया जायेगा : अपर समहर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें