29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदोन्नति कार्य को पूरा करें : मंत्री

रामगढ़ : रामगढ़ जिला की प्रभारी मंत्री बनने के बाद बुधवार को नीरा यादव ने जिला में पहली बैठक की. जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री ने समीक्षा की. बैठक दिन के 12.30 बजे से प्रारंभ होनी थी. लेकिन दो बजे तक मंत्री के नहीं पहुंचने पर जिला परिषद अध्यक्ष व अन्य जिप सदस्य […]

रामगढ़ : रामगढ़ जिला की प्रभारी मंत्री बनने के बाद बुधवार को नीरा यादव ने जिला में पहली बैठक की. जिला योजना समिति की बैठक में मंत्री ने समीक्षा की. बैठक दिन के 12.30 बजे से प्रारंभ होनी थी. लेकिन दो बजे तक मंत्री के नहीं पहुंचने पर जिला परिषद अध्यक्ष व अन्य जिप सदस्य वापस लौट गये.
यह लोग जिला योजना समिति के अध्यक्ष थे. दूसरी बैठक जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री नीरा यादव ने की. संचालन उपायुक्त राजेश्वरी बी ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों की जानकारी मंत्री ने ली. शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जल्द पदोन्नति का कार्य पूरा करने को कहा. 20 सूत्री समिति के सदस्य रणवीर कुमार सिंह ने पतरातू प्रखंड के कुछ जगहों पर शौचालय नहीं होने का मामला पूर्व की बैठक में उठाया था.
इस पर उपायुक्त ने कहा कि वैसे क्षेत्रों को चिह्नित कर सामुदायिक शौचालय बनवाया जाये. बैठक में सुरेंद्र करमाली ने मांडू ओवरब्रिज के समीप एनएचएआइ द्वारा नाली निर्माण अधूरा छोड़े जाने का मामला उठाया. पवन करमाली ने भी अपने क्षेत्र के कई मामले उठाये. मांडू के विधायक प्रतिनिधि राजकुमार महतो ने भी कई मामले उठाये. मंत्री नीरा यादव ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें