Advertisement
पोलियो उन्मूलन के सपने को रोटरी ने किया साकार : प्रवीण
भुरकुंडा : पोलियो वैक्सीन के जनक डॉ जोनॉस सॉल्क का जन्मदिन 24 अक्तूबर को पूरे विश्व में वर्ल्ड पोलियो डे के रूप में मनाया जायेगा. पोलियो संक्रामक रोग है, जिसके विषाणु बच्चों पर हमला करके उन्हें जीवनभर के लिए कमजोर कर देते हैं. दो बूंद जिंदगी की टैग लाइन से रोटरी ने पोलियो उन्मूलन अभियान […]
भुरकुंडा : पोलियो वैक्सीन के जनक डॉ जोनॉस सॉल्क का जन्मदिन 24 अक्तूबर को पूरे विश्व में वर्ल्ड पोलियो डे के रूप में मनाया जायेगा. पोलियो संक्रामक रोग है, जिसके विषाणु बच्चों पर हमला करके उन्हें जीवनभर के लिए कमजोर कर देते हैं. दो बूंद जिंदगी की टैग लाइन से रोटरी ने पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया और आज पूरा विश्व पोलियो से मुक्ति के कगार पर है.
उक्त बातें रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 के बिहार झारखंड-प्रभारी सह वर्ल्ड पोलियो डे कमेटी के सदस्य प्रवीण राजगढ़िया ने कही. उन्होंने कहा कि शुरुआत में पोलियो उन्मूलन पूरे विश्व को सपना लग रहा था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी गयी. एकला चलो की राह पर अभियान को आगे बढ़ाया गया. करीब एक दशक तक संघर्ष के बाद अभियान का सकारात्मक परिणाम सामने आने लगा. इसके बाद रोटरी को यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ संगठन जैसी बड़ी संस्थाओं का साथ मिला.
आज पोलियो उन्मूलन का सपना हकीकत का रूप ले चुका है. यही नहीं अब यह अभियान एक मिशन बन चुका है. उन्होंने कहा कि भारत में भी अभियान को लगातार सफलता मिल रही है. पोलियो उन्मूलन अभियान व टीकाकरण हमारी सबसे बड़ी परियोजना है. इसके तहत बिहार-झारखंड में जिला से लेकर ग्रामीण स्तर तक क्लब के सदस्य सक्रिय होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोलियो डे पर 24 अक्तूबर को जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement