गोला में पावर ग्रिड निर्माण को लेकर चल रहे विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया. हुप्पू सब स्टेशन में विद्युत तार और खंभा लगाने का विरोध किये जाने पर रैयतों और पुलिस में झड़प हो गयी. रैयतों के पथराव में डीएसपी सहित एक महिला पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गयी.
वहीं, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए. जानकारी के अनुसार, मारंगगरचा में पावर ग्रिड निर्माण को लेकर एसडीओ अनंत कुमार व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में तार और खंभा लगाने का काम शुरू किया गया. इस बीच रैयत यहां पहुंचे और विद्युत विभाग से मुआवजा देने की मांग करने लगे. पुलिस द्वारा रैयतों को हटाने का प्रयास किया गया. इसके बाद दोनों ओर से झड़प शुरू हो गयी.