गिद्दी(हजारीबाग) : जमीन विवाद को लेकर सोमवार को खपिया गांव में आंगनबाड़ी सेविका व उनके पति की पिटाई रिश्तेदारों ने ही कर दी. इसमें सेविका घायल हो गयी हैं. उनका इलाज गिद्दी अस्पताल में चल रहा है. इसकी लिखित सूचना संतोष महतो ने गिद्दी थाने को दी है.
घटना के संबंध में संतोष महतो ने बताया कि वे स्कूल से आधार कार्ड बना कर घर लौटे. इसी दौरान चाचा प्रेमचंद महतो ने उन्हें बुलाया और जमीन को लेकर बातचीत करने लगे. बातचीत बढ़ गयी. इसके बाद चाचा व उनके लड़के मुकेश महतो, दीपक कुमार, पत्नी निरासो देवी, पतोहू रेखा देवी व सुषमा देवी उसकी पिटाई करने लगे.
उसकी पत्नी वीणा देवी (सेविका) व दोस्त प्रदीप महतो वहां पहुंचे. उनकी भी पिटाई लोगों ने की. उनलोगों ने पत्नी के कई जेवरात छीन लिये. संतोष महतो ने आरोप लगाया है कि पिटाई के दौरान उनलोगों ने उनसे व हमारे दोस्त प्रदीप महतो से पांच-पांच हजार रुपये छीन लिये.