रामगढ़ : सुरक्षा व सामाजिक कल्याण के तहत पुलिस को सुविधा मुहैया कराने व उसकी भागीदारी को लेकर रामगढ़ के एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि 12 जून को पुलिस महानिदेशक, रांची के कार्यालय में बैठक होनी है. इसमें रामगढ़ जिले के सभी थानों व ओपी जिनके अपने भवन हैं, की रख-रखाव तथा शौचालय व रसोई घर के निर्माण के लिए सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया.
उन्होंने कहा कि छह जून से पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग के सहयोग से संभावित कार्यो का प्राक्कलन बनवा लें. सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रत्येक थानों को क्या सुविधाएं आवश्यक हैं, इसे भी सुनिश्चित करें. छह जून को इसी आशय की बैठक पुलिस उप महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के यहां होनी है. इस बैठक में हर बिंदु पर समीक्षा के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जायेगी. इसे पुलिस महानिदेशक की बैठक में रखी जायेगी. बैठक में एसडीपीओ अशोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी मंजरूल होदा, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, पुलिस निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्र आदि मौजूद थे.