17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रनिंग स्टाफ का 48 घंटे का सामूहिक उपवास शुरू

बरकाकाना : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के आह्वान पर रनिंग कर्मियों द्वारा बरकाकाना में 48 घंटे का सामूहिक उपवास शुरू किया गया है. रनिंग कर्मियों ने बताया कि भारतीय रेल का अगुवा दस्ता लोको रनिंग स्टाफ विषम परिस्थितियों में भी रेल का परिचालन कर रेल यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता है. सातवां […]

बरकाकाना : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के आह्वान पर रनिंग कर्मियों द्वारा बरकाकाना में 48 घंटे का सामूहिक उपवास शुरू किया गया है. रनिंग कर्मियों ने बताया कि भारतीय रेल का अगुवा दस्ता लोको रनिंग स्टाफ विषम परिस्थितियों में भी रेल का परिचालन कर रेल यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता है.
सातवां वेतन समझौते लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मियों का भत्ता निर्धारण कर जनवरी 2017 से लागू कर दिया गया है. लोको रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ते का निर्धारण अब तक नहीं हुआ है. इससे रनिंग स्टाफ में असंतोष है. इस संबंध में एलारसा के शाखा सचिव आरआर प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा बनाये गये फॉर्मूले आरएसी-1980 के तहत किलोमीटर भत्ते का निर्धारण अविलंब करना व जनवरी 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त रनिंग कर्मियों का पेंशन का निर्धारण आइबीइ-13/2018 द्वारा उत्पन्न विसंगतियों को दूर करना प्रमुख मांगें हैं.
रेल यात्रियों व देशहित की रक्षा को ध्यान में रखते हुए रनिंग कर्मियों ने सीधे हड़ताल में नहीं जाकर 17-19 जुलाई तक सामूहिक उपवास करने का निर्णय लिया है. इसके तहत धनबाद रेल मंडल व सीआइसी सेक्शन के सभी रनिंग स्टाफ सामूहिक उपवास में हैं. उन्होंने बताया कि रेल का परिचालन भी उपवास रह कर ही किया जा रहा है. मौके पर बसंत कुमार, एसके यादव, रवि राजन, एसके सिंह, पीके सिंह, आरके सिन्हा, आरके सिंह, डीके पाल, पवन कुमार, उदय महतो, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, अनिल कुमार, राम केवल, एसके मल्लिक, जीएस त्रिवेद्वी, उदय महतो, आरके चौबे, अमन कुमार, आरपी कुमारी, एमके प्रसाद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें