Advertisement
धावा दल गठित कर अवैध उत्खनन रोकें
रामगढ़ : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कई अहम बैठक हुई. डिस्टिक टास्क फोर्स, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण, कारा सुरक्षा, जिला सुरक्षा, उग्रवाद पुनर्वास, चौकीदारी अनुकंपा की बैठक क्रमवार की गयी. डिस्टिक टास्क फोर्स की बैठक से ज्यादातर अधिकारियों व सीसीएल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधकों के बैठक से गायब रहने […]
रामगढ़ : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कई अहम बैठक हुई. डिस्टिक टास्क फोर्स, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण, कारा सुरक्षा, जिला सुरक्षा, उग्रवाद पुनर्वास, चौकीदारी अनुकंपा की बैठक क्रमवार की गयी. डिस्टिक टास्क फोर्स की बैठक से ज्यादातर अधिकारियों व सीसीएल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधकों के बैठक से गायब रहने पर उपायुक्त नाराज हुईं तथा निर्देश दिया कि बैठक से गायब रहनेवाले अधिकारियों का वेतन रोका जाये तथा सीसीएल के अधिकारियों के खिलाफ उनके सीएमडी को पत्र भेजा जाये. बैठक में एसडीओ की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स द्वारा अवैध कोयला व पत्थर खनन के अलावा अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों व क्रशरों पर कार्रवाई नहीं किये जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया.
प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभाग करे जांच
बैठक में उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि छत्तरमांडू के चाहा स्थित दयाल इंडस्ट्रीज के अलावा अंदिता व आलोक स्टील की जांच करें कि इन फैक्ट्रियों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाये गये इएसपी कार्य कर रहा है कि नहीं, इसके अलावा होटलों में कोयला का उपयोग किया जाता है. जिले में कोयले का सरकारी डिपो कहीं नहीं है. इन लोगों द्वारा अवैध कोयले का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही कोयले के बड़े पैमाने पर प्रयोग करने से प्रदूषण भी काफी मात्रा में फैल रहा है. इस पर रोक लगाने के लिए होटलों में कोयला के प्रयोग पर रोक लगायें. इसकी जांच टास्क फोर्स करे.
एसी व डीआरडीए निदेशक को मिलेगा अंगरक्षक
जिला सुरक्षा समिति की बैठक में अंगरक्षकों के लिए अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि एसी व डीआरडीए निदेशक को अंगरक्षक मुहैया कराये जाये. अन्य मामलों में प्रतिवेदन नहीं प्राप्त होने पर श्रावणी मेला के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा.
महिला कैदियों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
जिला कारा सुरक्षा समिति की बैठक में रामगढ़ उप कारा में सुरक्षा के इंतजाम की समीक्षा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि कौशल विकास योजना के तहत जेल में बंद महिला कैदियों को सिलाई व कटाई का प्रशिक्षण दिया जाये. इसके अलावा हिंदू व मुस्लिम पंडित व मौलवी को मनोनित करने का भी निर्देश बैठक में दिया गया. साथ ही कारा की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए औचक निरीक्षण का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया. रामगढ़ उप कारा में विडीयो कांफ्रेसिंग की सुविधा तत्काल प्रारंभ करने के लिए केबल रेलवे क्राॅसिंग से पास कराने के लिए रेलवे से एनओसी प्राप्त करने को लेकर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.
उग्रवाद पुनर्वास के तहत लिलमुनी को अनुकंपा पर बहाल करने का निर्णय
उग्रवादियों का पुनर्वास व अनुकंपा पर नियुक्ति के मामले में सोमवार को की गयी बैठक में नमिता कुमारी उर्फ लिलमुनी मांझी प्रत्यापित उग्रवादी को प्रत्यार्पण निति के तहत अनुकंपा के आधार पर बहाल करने का निर्णय कमेटी द्वारा लिया गया. लिलमुनी को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में नियुक्ति की जायेगी. परंतु लिलमुनी की शैक्षणिक अर्हता आठवां पास होने के कारण सरकार से शिथिलकरण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.
अनुकंपा के आधार पर पांच चौकीदारों के आवेदन पर विचार किया गया
जिला चौकीदार अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा पर बहाल किये जाने को लेकर पांच चौकीदारों के आश्रितों द्वारा दिये गये आवेदनों पर विचार किया गया. आवेदन देने वालों में बसंत बेदिया, अनिल रजवार, धर्मेंद्र करमाली, सुरेश करमाली व विनय रजवार के आवेदनों पर विचार-विमर्श करने के बाद समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि इनके मृत अभिभावकों की सेवानिवृत्ति से संबंधित प्रतिवेदन विभाग से मंगायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement