उरीमारी : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के वन-सी कॉलोनी निवासी कोयला व्यवसायी कुमार राघवेंद्र उर्फ पुनील सिंह के क्वार्टर से चोरों ने नकद समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की जानकारी शुक्रवार देर शाम को हुई. पड़ोसी ने घर के बाहर के दरवाजे का ताला टूटा देख कर इसकी सूचना राघवेंद्र को दी. इसके बाद परिवार वाले जमशेदपुर से लौटे. जांच करने पर पता चला कि आलमीरा से नकद 40 हजार, 30 ग्राम का सोने का तीन चेन, दो मंगल सूत्र, तीन लॉकेट, दो अंगूठी, कान का तीन जोड़ा सोने का टॉप, चांदी का दो पायल, 10-10 ग्राम का दो सोने का गोल्ड क्वायन की चोरी हुई है. भुरकुंडा थाना को इस बाबत सूचना दी गयी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. राघवेंद्र ने थाने में लिखित मामला दर्ज कराया है. बताया गया कि व्यवसायी 27 जून को निजी काम से परिवार के साथ जमशेदपुर गये थे. घर को बंद देख चोरों ने संभवत: गुरुवार रात को आराम से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने वारदात के दौरान दो आलमीरा को तोड़ दिया. दीवान के सारे सामान को फेंक दिया. मालूम हो कि वन-सी कॉलोनी को सुरक्षित माना जाता है. लोग ताला लगाकर कई दिनों तक बाहर रहते हैं, लेकिन की चोरी की घटना इस कॉलोनी में पहली बार हुई है. चोरी की इस घटना के बाद कॉलोनी में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है. लोगों ने पुलिस से मामले का उद्भेदन करने की मांग की है.