कुजू : पिंडरा कोलियरी में रैयत व ग्रामीणों की बैठक रविवार को रबोध पंचायत के उप मुखिया धनेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें रबोध व आस पास के रैयत व ग्रामीण उपस्थित थे.
इसमें कहा गया कि कोलियरी के राष्ट्रीयकरण के 20 वर्ष पूर्व एवं राष्ट्रीयकरण के बाद भी कंपनी द्वारा जिस जमीन पर कार्य किया गया है, उस जमीन पर एक रैयत द्वारा अपनी जमीन बता कर कार्य बाधित किया जा रहा है. इसके कारण पिंडरा कोलियरी बंदी के कगार पर है. सीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन भी कुछ नहीं कर रहा है.
खदान बंद होने से सैकड़ों रैयतों को नौकरी नहीं मिलेगी. ग्रामीणों ने कोलियरी बंद करने की साजिश के विरोध का निर्णय लिया है. जमीन संबंधित विवाद को प्रबंधन द्वारा तुरंत निबटाने को कहा गया है.
मौके पर महालाल मांझी, बंशी सिंह, अजीज मियां, महेंद्र महतो, मो सेराज, पुरुषोत्तम करमाली, विक्रम महतो, शिवनंदन महतो, हरि महतो, उमेश करमाली, जतरू महतो, प्रमोद सिंह, सुभाष कुमार, अजय रवानी, शिवनारायण मांझी, देवनारायण गंझू, योगेंद्र प्रसाद, रामा सिंह, सुरेश महतो, इमरान सिंह, छतरधारी सिंह, दिलीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.