योग कर निरोग रहने की दी गयी जानकारी
Advertisement
योग को सभी लोग दिनचर्या में शामिल करें : विधायक
योग कर निरोग रहने की दी गयी जानकारी रजरप्पा /चितरपुर /गोला /दुलमी : विश्व योग दिवस पर रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न जगहों में उत्साह के साथ योग दिवस मनाया गया. मुरुबंदा स्थित बेसिक स्कूल के सभागार में योग शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोमिया विधायक बबीता देवी ने किया. उन्होंने कहा कि योग करने […]
रजरप्पा /चितरपुर /गोला /दुलमी : विश्व योग दिवस पर रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न जगहों में उत्साह के साथ योग दिवस मनाया गया. मुरुबंदा स्थित बेसिक स्कूल के सभागार में योग शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोमिया विधायक बबीता देवी ने किया. उन्होंने कहा कि योग करने से लोग निरोग रहते हैं. विधायक ने लोगों से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की. योग प्रशिक्षक मनोज महतो ने योग कराया. मौके पर पूर्व मुखिया बसंती देवी, चित्रगुप्त महतो, युगेश महतो, खुदीराम महतो, देवधारी करमाली, अशेश्वर महतो, चंद्रदेव महतो, मनोज कुमार मौजूद थे. चितरपुर बेसिक स्कूल में मुस्कुराहटें संस्था ने योग शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन पार्षद गोपाल चौधरी, पार्षद पवन कुमार शर्मा, राजेंद्रनाथ चौधरी व अशोक कुमार उपाध्याय ने किया.
योग शिक्षक मनीष कुमार दांगी ने योग कराया. मौके पर दिलीप साव, श्याम नारायण पोद्दार, विवेकानंद वर्मा, अजय, अरुण, ओमप्रकाश, अंजन, शेखर, राज, नवीन, शशिकांत मौजूद थे. कार्यक्रम में सीसीएल रजरप्पा के सेवानिवृत्त कर्मचारी रामवृक्ष पांडेय शामिल हुए. मौके पर प्राचार्य एचके झा, डी मुखोपाध्याय, सीके मिश्रा, मनीष सिंह, देव मधु, संजय कुमार मौजूद थे. उधर, सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में मुख्य अतिथि रजरप्पा वाशरी पीओ ओमप्रकाश झा ने योग शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर प्राचार्य संजीव कुमार, अनिल कुमार राय, उपेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, गायत्री कुमारी, अमरदीप, चितरंजन लाल खन्ना, नीलम सिंह शामिल थे. एपैक्स पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड एकाडेमी मारंगमरचा, एल टी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गांगी जमुनी में भी बच्चों को योगा कराया गया. सुकरीगढ़ा लारी स्थित डॉ एस राधाकृष्णन बीएड कॉलेज में मुख्य अतिथि बिगन सोय ने योग शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर संजय प्रभाकर, मनीष कुमार मुंडा, रितेश कुमार, सुनीता कुमार मौजूद थे.
योग शिविर में जुटे प्रखंड के लोग
दुलमी. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चटाक में योग शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ जयाशंखी मुर्मू, प्रमुख सुरेंद्र करमाली, मुखिया ममता देवी, पार्वती देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव साव, सुधीर कुमार मंगलेश, शिक्षक, स्कूली छात्र, छात्राएं, आंगनबाड़ी सेविकाओं व ग्रामीणों को योग शिक्षक बासुदेव कुमार ने योग कराया. जनता हाई स्कूल होन्हें, हरहद कंडेर, दुलमी, सुखलाल बगीचा, पोटमदगा में मुखिया रमेश बेदिया ने हरहद विद्यालय, सीरु पंचायत भवन में मुखिया हरिवंश महतो, उसरा पंचायत सचिवालय में मुखिया शैलेष चौधरी ने योग शिविर लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement