18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिठोरीया घाटी में 13 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए साहिल बस

भुरकुंडा : पिठोरीया घाटी में 13 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए साहिल बस में दर्जनों यात्री घायल हुये थे. इसमें भुरकुंडा हनुमानगढ़ी के कुंदन राम की पुत्री 18 वर्षीय वर्षा कुमारी भी गंभीर रूप से घायल हुई है. वर्षा का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. वर्षा को सिर व दाहिने हाथ में […]

भुरकुंडा : पिठोरीया घाटी में 13 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुए साहिल बस में दर्जनों यात्री घायल हुये थे. इसमें भुरकुंडा हनुमानगढ़ी के कुंदन राम की पुत्री 18 वर्षीय वर्षा कुमारी भी गंभीर रूप से घायल हुई है. वर्षा का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. वर्षा को सिर व दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी है. उसके इलाज में रोजाना हजारों रुपये खर्च आ रहे हैं. इतना खर्च करने में असमर्थ वर्षा की मां सीमा देवी ने उसके इलाज के लिए बस मालिक से संपर्क किया लेकिन उन्होंने मदद करने से इंकार कर दिया.

साथ ही अमानवीयता से कहा कि हम इंश्योरेंस का प्रीमियम हर साल क्यों भरते हैं? आप वहां क्लेम कीजिये मुझसे कोई उम्मीद मत कीजिये. बस मालिक के इस जवाब से भुरकुंडा के लोग आक्रोशित हो गये. महिलाएं आंदोलित हो गयी. बस मालिक के खिलाफ शनिवार की सुबह दर्जनों महिलाएं सड़क पर उतर आयीं. थाना चौक के समीप महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर महिलाओं ने कहा कि साहिल बस का परिचालन रोका जाये अन्यथा रोड जाम रहेगा.

बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद रोड जाम समाप्त हुआ. भुरकुंडा थाना प्रभारी संतोष सिंह ने आंदोलित महिलाओं को आश्वस्त किया कि बस मालिक से बात कर रास्ता निकालेंगे. रोड जाम में रीता देवी, सोनिया देवी, तारा देवी, अंजलि हलधर, लक्ष्मी देवी, अमरजीत कौर, सपना देवी, राधा नायक, सुनीता देवी, मंगली देवी, पार्वती देवी, सुनैना देवी, निशा देवी, गायत्री देवी, डोली देवी आदि शामिल थीं.

मदद की अपील : जिंदगी व मौत से मेडिका में जूझ रही वर्षा के लिये शनिवार को सड़क पर उतरी महिलाओं ने आम-आवाम से मदद की अपील की है. कहा है कि वर्षा के अभिभावकों की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है. इसलिये उसे आर्थिक मदद करें. इधर महिलाओं की टोली समाजसेवी व राजनीतिक दल नेताओं से भी मदद के लिये मिली है.
एक घंटे भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग किया जाम,पुलिस की पहल पर हटा जाम,महिलाओं ने कहा भुरकुंडा में साहिल बस का किया जायेगा विरोध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें