भदानीनगर (रामगढ़) : वनगड्डा में फोरलेन सड़क पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इनमें चैनगड़ा गांव निवासी मो काजिम अंसारी व तबारक अंसारी, घुटूवा सीसीएल कॉलोनी निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ रंजीत कुमार शामिल हैं. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. नयानगर घुटूवा निवासी रवि कुमार (19) व घुटूवा हेहल निवासी रवींद्र कुमार (35) को भुरकुंडा के सीसीएल अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे की बतायी जाती है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, खलारी से आ रहे मो काजिम व तबारक भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे. पैदल ही अपने घर चैनगड़ा जा रहे थे. वहीं रवि, रवींद्र व जितेंद्र मोटरसाइकिल से घुटूवा की ओर जा रहे थे. फोर लेन सड़क पर मोटरसाइकिल ने दोनों पैदल लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
जबकि पुलिस का कहना है कि संभवत: किसी अज्ञात वाहन ने सभी लोगों को टक्कर मारी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना पाकर पतरातू सीओ रितेश जायसवाल, सीआइ शिबू उरांव भी पहुंचे. मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व प्रखंड की ओर से इंदिरा आवास देने की घोषणा की. शवों के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को तत्काल पांच-पांच हजार रुपये दे दिये गये.