समीक्षा . डाड़ी प्रखंड की 11 पंचायतों में विकास योजनाओं की जांच
Advertisement
गड़बड़ी पाने पर होगी कार्रवाई : डीसी
समीक्षा . डाड़ी प्रखंड की 11 पंचायतों में विकास योजनाओं की जांच जांच के लिए बनी थी 11 टीमें, 66 अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे गिद्दी की तीन पंचायतों में नहीं हुई विकास योजनाओं की जांच गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों अधिकारियों ने गुरुवार को डाड़ी प्रखंड की 11 […]
जांच के लिए बनी थी 11 टीमें, 66 अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे
गिद्दी की तीन पंचायतों में नहीं हुई विकास योजनाओं की जांच
गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों अधिकारियों ने गुरुवार को डाड़ी प्रखंड की 11 पंचायतों में विकास योजनाओं की जांच की. डाड़ी, मिश्राइनमोढ़ा, कनकी, रबोध, बलसगरा, हेसालौंग, हुआग, टोंगी, रैलीगढ़ा पूर्वी, रैलीगढ़ा पश्चिमी व होन्हेमोढ़ा पंचायत में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, 14वीं वित्त योजना, सांसद मद, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य उपकेंद्र व जनवितरण प्रणाली की दुकानों तथा अंचल व प्रखंड मुख्यालय के कैशबुक, लॉगबुक, योजना पंजी, योजना रजिस्टर की जांच गंभीरतापूर्वक की गयी. जांच के लिए 11 टीमें गठित की गयी थी. हर टीम में जिले के छह वरीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व डीडीसी राजेश पाठक के समक्ष डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में जिप सदस्य लखनलाल महतो, यशोदा देवी, रामकिशुन महतो, प्रदीप रजक, बलवीर प्रजापति, पिंकी देवी, मुकेश राम, खुशलाल सहित कई ग्रामीणों ने प्रखंड व अंचल से संबंधित कई समस्याओं को रखा. जिप सदस्य ने हजारीबाग नगर निगम में प्रखंड के कुछ पंचायतों को शामिल करने के संदर्भ में तथा कुछ ने कहा कि शौचालय का पैसा और उज्ज्वला योजना के तहत गैस भी अभी तक नहीं मिला है. ग्रामीणों के इन सवालों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन उपायुक्त ने दिया. योजनाअों की जांच होगी : डीसी : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि विकास योजनाओं की जांच के बाद इसकी समीक्षा की जायेगी. जहां कमियां पायी जायेगी, उसे दुरुस्त करने को कहा जायेगा.
जहां गड़बड़ियां पायी जायेगी, वहां पर संबंधित दोषी लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. गिद्दी क, गिद्दी ख व गिद्दी ग पंचायत में विकास योजनाओं की जांच नहीं की गयी. जांच करने में नारायण विज्ञान प्रभाकर, भोगेंद्र ठाकुर, लुइस टोप्पो, मिथिलेश कुमार, राजेश्वरनाथ आलोक, अशोक सम्राट, प्रदीप तिग्गा, मिथलेश कुमार झा, प्रभात कुमार, विवेक कुमार मेहता, दिनेश प्रसाद सिंह, दयाशंकर प्रसाद, सत्यनारायण सिंह, राजेश कुमार, विपिन कुमार, शहनवाज खान, रवि कुजूर, हरिमुनी राम, रविश कुलवंत, अख्तर अली, विनोद प्रसाद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement