रामगढ़ : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गांधी चौक रामगढ़ में 2017-18 की वार्षिक गतिविधि की रिपोर्ट का विमोचन मुख्य अतिथि डीवीसी के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर राजेश कुमार, पीएनबी रामगढ़ शाखा के मुख्य प्रबंधक राजकिशोर प्रसाद, चेंबर अॉफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मनजी सिंह एवं संस्थान के निदेशक एसके सिंह ने किया. माैके पर राजेश कुमार ने बताया कि इस संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षु नये जीवन की शुरुआत करते हैं.
मुख्य प्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अगर किसी को ऋण की आवश्यकता हो, तो आवेदन देकर योजना के अनुसार ऋण ले सकते हैं. संस्थान के निदेशक एसके सिंह ने कहा कि 2017-18 में 606 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया. सात जून से मांडू प्रखंड के करमा गांव में पापड़ निर्माण का प्रशिक्षण शुरू होगा. मौके पर राजेंद्र कुमार, दीपक कुमार सलुजा, पुरुषोत्तम पांडेय, रीना श्रीवास्तव, खेमन महतो, सुलोचना देवी, अनिता, अलका कुमारी, रिया गुप्ता, रीना कुमारी, मालती कुमारी, भगवती कुमारी माैजूद थे.