रामगढ़ : गोला निवासी भोला कुमार दांगी ने रामगढ़ एसपी को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत 31 जनवरी 2013 को रामगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में ना तो कोई गिरफ्तारी हुई है और ना ही फाइनल चाजर्शीट कोर्ट में जमा किया गया है.
आवेदन में भोला ने लिखा है कि अभियुक्त द्वारा मुङो व अन्य गवाहों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने नौ जनवरी 2014 से आमरण अनशन किया था. इसके बाद एसपी ने आश्वासन दिया था कि एक माह में कार्रवाई पूरी कर ली जायेगी. उन्होंने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.