29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ कार्यालय का किया घेराव

परंपरा निर्वाह के लिए चंदा करना अपराध नहीं : ग्रामीण एसपी के आदेश पर दोनों युवकों को छोड़ा गया पतरातू : एसडीपीओ पतरातू के निर्देश पर गुरुवार को पतरातू थाना क्षेत्र के पालू में मंडा मेला के लिए चंदा कर रहे पालू निवासी रमेश पाहन व मनोज महतो को पकड़ा गया था. इसके विरोध में […]

परंपरा निर्वाह के लिए चंदा करना अपराध नहीं : ग्रामीण

एसपी के आदेश पर दोनों युवकों को छोड़ा गया
पतरातू : एसडीपीओ पतरातू के निर्देश पर गुरुवार को पतरातू थाना क्षेत्र के पालू में मंडा मेला के लिए चंदा कर रहे पालू निवासी रमेश पाहन व मनोज महतो को पकड़ा गया था. इसके विरोध में पालू के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीपीओ कार्यालय का घेराव किया. पालू गांव से सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष झंडा लेकर गांव से निकले. ग्रामीण पतरातू एसडीपीओ कार्यालय पहुंच कर हिरासत में लिये युवकों को छोड़ने की मांग की आैर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस- प्रशासन के खिलाफ
नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि मंडा पर्व झारखंडी संस्कृति व परंपरा की पहचान है. इसे सदियों से मनाया जा रहा है. हमारे पूर्वजों ने इस परंपरा को स्थापित की थी. मंडा के आयोजन में काफी खर्च होता है. ऐसे में गांव के लोग खेती -किसानी पर निर्भर हैं. हमलोगों की आय भी सीमित है. ऐसे में हमलोग वाहनों से उनकी सहमति से आर्थिक मदद लेते हैं. इस तरह की मदद अपराध नहीं है. किसी ने भी जबरन चंदा लेने की लिखित या मौखिक शिकायत पुलिस से नहीं की है. ऐसे में पुलिसिया कार्रवाई का कोई औचित्य नहीं है. हम ग्रामीण शांतिप्रिय लोग हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा निर्दोष ग्रामीणों को पकड़ना ठीक नहीं है. घेराव करनेवालों में जानकी महतो, मनोज महतो, उमेश महतो, राजेश महतो, विनोद उरांव, साबिर खान, शीला देवी, हसन खान, कविता महतो, गणेश करमाली, बाबूलाल महतो, जगदीश महतो, गीता देवी, सेाहरी देवी, चिंता देवी, सुनीता देवी, मानती देवी, गहनी देवी, जयंमती देवी, मीता देवी, मुनी देवी, उर्मिला देवी शामिल थे.
एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
पतरातू एसडीपीओ कार्यालय के घेराव की सूचना मिलने पर एसपी ने ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल को रामगढ़ बुलाया. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को बताया कि मंडा पूजा के आयोजन के लिए वाहनों से उनकी स्वेच्छा से चंदा लिया जा रहा था. ऐसे में पुलिस द्वारा दो युवकों को पकड़ कर रखने से ग्रामीणों में आक्रोश है. पूजा के आयोजन में बाधा हो रही है. एसपी ने पतरातू थाना प्रभारी को हिरासत में लिये युवकों को छोड़ने का आदेश दिया. इसके बाद पुलिस ने रमेश पाहन व मनोज महतो को छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें