खुले में शौच करने पर छह लोगों से वसूला गया 50-50 रुपये का जुर्माना
Advertisement
खुले में शौच करने पर पहनाया जायेगा थेथर फूल का माला
खुले में शौच करने पर छह लोगों से वसूला गया 50-50 रुपये का जुर्माना दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उसरा एवं कोरचे गांव में शौचालय का उपयोग नहीं कर खुले में शौच करते हुए छह लोग पकड़े गये. इनसे जुर्माना वसूला गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, स्वच्छग्राही टीम […]
दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उसरा एवं कोरचे गांव में शौचालय का उपयोग नहीं कर खुले में शौच करते हुए छह लोग पकड़े गये. इनसे जुर्माना वसूला गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, स्वच्छग्राही टीम के सदस्यों ने अहले सुबह गांव का भ्रमण किया. उसरा गांव में रोशन लाल महतो, मुरली महतो, तीरथनाथ महतो, साबिर अंसारी, लालमोहन महतो के घर आये मेहमान एवं कोरचे गांव की करीना देवी से 50-50 रुपये जुर्माना लिया गया. अभियान में मुखिया शैलेश चौधरी, जल सहिया मीना देवी, सुषमा देवी, उषा देवी मालती देवी, जितेंद्र चौधरी, जितेंद्र महतो, प्रदीप भोगता, गीता देवी, नकुल महतो व सरिता देवी थे.
मुखिया श्री चौधरी ने बताया कि दुलमी प्रखंड को राज्य में पहला खुले में शौचमुक्त प्रखंड होने का गौरव हासिल हुआ है. इसके बाद भी कुछ लोग बाहर में शौच कर रहे हैं. इससे स्वच्छता अभियान प्रभावित हो रहा है. अगले छह माह तक प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में स्वच्छता प्लस अभियान चलाया जायेगा. रात्रि चौपाल व नगर भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उनसे शौचालय में ही शौच करने की अपील की जायेगी. उधर, मंगलवार शाम टीम के सदस्यों ने कोरचे गांव का भ्रमण कर लोगों से खुले में शौच नहीं करने की अपील की. वहीं दूसरी अोर, स्वच्छग्राही टीम का नेतृत्व कर रहे उसरा मुखिया शैलेश चौधरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उल्लंघन करने वालों को थेथर फूल का माला पहनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि गली-मुहल्लें में सफाई होगी, तो लोग स्वस्थ रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement