मांडू़ : मांडू बाजारटांड़ में रहनेवाले बालेश्वर पांडेय के पुत्र मनोज पांडेय का शव हजारीबाग में मिलने से बाजारटांड़ मुहल्ला में मातम पसर गया़ घटना की जानकारी जिस किसी व्यक्ति को मिली, वह तत्काल मृतक के घर पहुंचे़ हालांकि घटना की सूचना मिलते ही घर के सभी सदस्य शव को लाने हजारीबाग चले गये हैं. घटना के बारे में मनोज के एक परिजन ने बताया कि मनोज हजारीबाग के कालीबाड़ी स्थित एक मेगा मॉल में सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में ड्यूटी करता था.
शुक्रवार देर शाम परिजनों ने उसके मोबाइल पर बातचीत भी की थी. परंतु रात में मनोज का मोबाइल स्वीच ऑॅफ बताने पर परिजन चिंतित हो गये. शनिवार सुबह मनोज का शव हजारीबाग स्थित कालीबाड़ी के निकट एक नाला में पाये जाने की सूचना पर परिजनों के होश उड़ गये. बताया जाता है कि सरल स्वभाव के धनी मनोज को चार पुत्री व एक पुत्र है. इसमें बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.